Payal vaya

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -03-Aug-2023

आज की कविता का विषय  -ओपन


मेरे दिल में तस्वीर  तेरी तु ,ओपन कर के देख जरा।
मेरे किस्मत  में तु हैं ,  ये तकदीर तु देख जरा।।
दिल ने चाहा हैं  तुझे .पर पा न सका।
ये दिल अब बता न सका।
मेरी हर सांस  मैं शामिल तु हैं ।।
मेरे दिल में तस्वीर  तेरी तु,दिल खोल कर देख  जरा।।।

   17
3 Comments

बेहतरीन अभिव्यक्ति

Reply

Sandesh kumar 'Sarthak'

06-Aug-2023 04:24 AM

सुन्दर सृजन

Reply

Anam

04-Aug-2023 06:30 AM

बेहतरीन

Reply